भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के फाइनल मुकाबले मे भारत की जोरदार शुरूआत
भारत का स्कोर बिना नुकसान 140 रन के पार
चंडीगढ़, 1 अगस्त (विश्ववार्ता) भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और ईशान किशन ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 142 रन हो गया है। शुभमन गिल 55 और ईशान किशन 77 रन बनाकर खेल रहे है। भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम करेगी।