भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले भारत की पकड मजबूत
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी मात्र इतने रनो पर समेटी, भारत की जबरदस्त शुरूआत
चंडीगढ़, 1३ जुलाई (विश्ववार्ता) भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है। मैच के वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई। भारत ने पहले दिन खेल समाप्त होने के समय बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। वह पहली पारी में अभी 70 रन पीछे है।
डोमिनिका टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। स्टंप के समय टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इस तरह भारत 70 रन पीछे है। मैच पर उसकी पकड़ मजबूत है। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को एक भी सफलता नहीं मिली है।