भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज
चंडीगढ, 18 जनवरी (विश्ववार्ता) भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 1 बजे टॉस होगा. न्यूजीलैंड की टीम 16 जनवरी को हैदराबाद पहुंच चुकी है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. क्योंकि दोनों ही टीमों ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है. कीवी टीम पाकिस्तान को हराने के बाद भारत दौरे पर पहुंची है. वहीं टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका को मात दी. आइए आपको बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं।