भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज
मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका
चंडीगढ़,22 नवंबर (विश्ववार्ता) भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। वेलिंग्टन में आयोजित पहले टी20 में टॉस भी नहीं हो सका था। वहीं, दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने 65 रन से जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब भारतीय टीम सीरीज तो नहीं गंवा सकती, लेकिन सीरीज पर कब्जा करने के लिए उसे आखिरी मैच जीतना होगा। मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केन विलियमसन मेडिकल इश्यूज के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। इस मैच में टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे।
Cricket News : ਭਾਰਤ ਅਤੇ ਬੰਗਲਾਦੇਸ਼ ਵਿਚਾਲੇ ਟੀ-20 ਸੀਰੀਜ਼ ਦਾ ਤੀਜਾ ਮੈਚ ਅੱਜ
Cricket News : ਭਾਰਤ ਅਤੇ ਬੰਗਲਾਦੇਸ਼ ਵਿਚਾਲੇ ਟੀ-20 ਸੀਰੀਜ਼ ਦਾ ਤੀਜਾ ਮੈਚ ਅੱਜ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 12ਅਕਤੂਬਰ(ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ) ਭਾਰਤ ਅਤੇ ਬੰਗਲਾਦੇਸ਼ ਵਿਚਾਲੇ...