भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बडा झटका
कप्तान पैट कमिंस सीरीज छोडकर जा रहे है ऑस्ट्रेलिया , पढिये पूरी खबर
चंडीगढ, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान निजी कारणों से घर लौट गए हैं. इतना ही नहीं तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। कमिंस पारिवारिक बीमारी के कारण कुछ समय के लिए घर जाएंगे, जबकि बाकी टीम भारत में रहेगी। हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत एक मार्च से होनी है। ऐसे में मैच की शुरुआत से पहले उनके भारत वापस आने की उम्मीद है। 29 वर्षीय कमिंस इंदौर में तीसरे टेस्ट से पहले सिडनी की यात्रा करेंगे।
कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 39.66 की औसत से तीन विकेट लिए हैं। हालांकि, उनकी टीम को चार मैच की सीरीज में शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अब ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज जीतने का मौका नहीं है, लेकिन बाकी दो मैच जीतकर कंगारू टीम सीरीज ड्रॉ करा सकती है।