भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला शुरू
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया यह फैसला
भारत सीरीज में 2-0 से आगे
चंडीगढ़, 27 सिंतबर (विश्ववार्ता) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है। दूसरी ओर भारतीय खेमे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वापसी कर ली है।
भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका है। भारतीय टीम कंगारुओं को इस फॉर्मेट में क्लीन स्वीप नहीं कर सकी है। 2011 में एक सीरीज 1-0 से जीती थी, लेकिन उस सीरीज के शेष दो मैच बारिश में धुल गए थे।