भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा
बल्ले के बाद बुमराह का गेंद से भी कमाल
चंडीगढ़, 2 जुलाई ( विश्ववार्ता)दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर 27 ओवर में 5 विकेट पर 84 रन था। जॉनी बेयरस्टो 12 रन बनाकर नाबाद थे। कप्तान बेन स्टोक्स बिना खाता खोले क्रीज पर थे।दूसरे दिन भारतीय पारी 84.5 ओवर में 416 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम अब भी 332 रन पीछे है। ऐसे में मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की कोशिश जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी समेटने पर होगी। वे तीनों विकेट लिए जसप्रीत बुमराह ने लिए थे। जब दोबारा मैच शुरू हुआ तब सिराज और शमी ने भी एक-एक विकेट चटकाए।