भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से
भारत सीरीज में 2-1 से आगे
चंडीगढ़, 1 जुलाई ( विश्ववार्ता) भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत एक जुलाई से हो रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी चार मैच पिछले साल खेले गए थे, लेकिन कोरोना की वजह से आखिरी मैच नहीं हो पाया था, जो अब खेला जा रहा है। इस सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है और टेस्ट जीतकर टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है। सबसे खास बात यह है कि कोरोना संक्रमित रोहित शर्मा की जगह इस टेस्ट में बुमराह को कप्तानी दी गई है।