भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट का आज तीसरा दिन
ऑस्ट्रेलिया चाहेगा भारत के खिलाफ विशाल स्कोर खडा करना
चंडीगढ, 19 फरवरी (विश्ववार्ता): बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट का आज तीसरा दिन है मैच आज रोमांचक स्थिति मे पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 1 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन नाबाद हैं। मेहमानों की कुल बढ़त 62 रन पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तेजी से रन बनाए हैं और मैच के तीसरे दिन भी कंगारू टीम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी। अगर भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य रहता है तो टीम इंडिया को चौथी पारी में इसे हासिल करने में परेशानी आ सकती है।