भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज, थोड़ी देर में टॉस
सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगा भारत
दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
चंडीगढ, 23 फरवरी (विश्ववार्ता) भारत और इंग्लैंड के 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज से रांची में शुरू हो रहा है. टीम इंडिया ने पहले मैच में हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल लगातार दो दोहरे शतक ठोक चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बल्ले से भी शतक निकले हैं. वहीं गेंदबाज भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लय खो चुकी है. उनके मिडिल ऑर्डर ने अभी तक निराश किया है।
मुकेश और आकाशदीप में चयन की होड़
सिराज के साथ बंगाल के मुकेश कुमार और आकाशदीप में से किसी को चुना जा सकता है। मुकेश कुमार अधिक अनुभवी हैं। उन्होंने हाल में रणजी ट्रॉफी में 10 विकेट लिए थे। वह दूसरे टेस्ट मैच में खेले थे जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 12 ओवर में एक विकेट लिया था। यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन मुकेश पर विश्वास बनाए रखता है या आकाशदीप को पहले टेस्ट में खेलने का मौका देता है।