इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश की सभी 14 शुगर मिलों के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा सहकारी बैंको में ब्याज माफी योजना की अंतिम तिथि और अधिक बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया ताकि सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। इसी प्रकार, ट्यूबवैलों की सरचार्ज माफी योजना की भी अवधि बढ़ाने की मांग रखी गई। इसके अलावा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव करके जलभराव, आग लगने तथा अन्य कारणों से भी खराब हुई फसलों का मुआवजा दिये जाने और किसानों की फसलों का नुकसान न हो, इसके लिए बेसहारा पशुओं की उचित व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया गया।
कष्ट निवारण समितियों के चेयरमैनों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्ंयत चैटाला को जिला फरीदाबाद और पानीपत का चैयरमेन नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वित मंत्री अनिल विज को जिला रोहतक और सिरसा, शिक्षा मंत्री कंवर पाल को जिला करनाल और अम्बाला, परिवहन मंत्री मुलचंद शर्मा को जिला सोनीपत और कैथल का जिला जनसम्र्पक एवं कष्ट निवारण समिति का चैयरमेन नियुक्त किया गया है।
उन्होनें बताया कि बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह को जिला हिसार और फतेहाबाद, कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल को जिला चरखी दादरी और महेंद्रगढ़, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल को जिला नूंह और पलवल का चैयरमेन नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव को जिला रेवाडी और झज्जर, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढाड़ा को जिला कुरूक्षेत्र, पुरातत्व एवं संग्राहालय राज्य मंत्री श्री अनूप धानक को जिला भिवानी और जींद और खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप ंिसह को जिला पंचकूला और यमुनानगर का जिला जनसम्र्पक एवं कष्ट निवारण समिति का चैयरमेन नियुक्त किया गया है।