भारतीय एथलीट दुती चंद को नाडा ने अस्थायी तौर पर किया निलंबित
चंडीगढ, 19 जनवरी (विश्ववार्ता) भारतीय स्प्रिंटर दुती चंद डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं और उनको अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. नाडा को उनके सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ मिले है। नाडा ने दुती चंद का सैंपल पांच दिसंबर 2022 को लिया था। दुती चंद को 100 मीटर रेस की चैंपियन के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है।