भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कसी कमर
पीएम मोदी आज से करेगें भाजपा सांसदो से मुलाकात
चंडीगढ़, 31 जुलाई (विश्ववार्ता) केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियों मे जुट गई है। आज इसी लडी मे पीएम मोदी बीजेपी के सभी 430 सांसदों से मुलाक़ात करेंगे। पीएम मोदी आज से 10 अगस्त तक अलग-अलग समूहों में मुलाकात करेंगे।
इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे और संजीव बालियान के साथ बीएल वर्मा मेज़बानी करेंगे। उसी दिन शाम साढ़े सात बजे पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसदों से मिलेंगे। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , भाजपा अध्यक्ष हिस्सा लेंगे, जबकि धर्मेंद्र प्रधान और शांतनु ठाकुर मेज़बानी करेंगे, इसमें 41 सासंद मौजूद रहेंगे।