भागलपुर में बम बनाते समय हुआ बडा विस्फोट
धमाके के बाद कई घर हुए जमींदोज
चंडीगढ़, 4 मार्च (विश्व वार्ता) बडी खबर बिहार के भागलपुर से आ रही है जहां बम बनाते समय बडा विस्फोट हुआ है जिसमे कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनके मलबे में लोग अब भी फंसे हुए हैं। भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में रात करीब पौने 12 बजे एक घर के अंदर हुए बम धमाके ने तबाही मचा दी। कुल तीन घर इस धमाके में जमींदोज हो गए, वहीं एक महिला व एक बच्चा समेत 12 की मौत हो गई। आसपास के कुछ और मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। मलबा हटाने का काम जारी है।