भंयकर प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी दिल्ली को आई राहत की बंूदों से सांस मे सांस

0
59

भंयकर प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी दिल्ली को आई राहत की बंूदों से सांस मे सांस

अचानक मौसम ने ली करवट

चंडीगढ़, 10 नवंबर (विश्ववार्ता) दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए सरकार की कृत्रिम बारिश की तैयारियों के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है। इससे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ गया है। कल देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला बीच में बूंदाबांदी में बदल गया था मगर सवेरे के समय एक बार फिर तेज बारिश होने लगी। साथ में बादल गरज रहे थे। और बिजली चमक रही थी। देर रात से सुबह तक हुई बारिश के कारण गाजीपुर बॉर्डर पर जाम के हालात हैं। इससे एक्यूआई में बड़े पैमाने पर सुधार बताया जा रहा है।

राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल की जिला कृषि मौसम शाखा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार सारस्वत ने बताया कि एक से 15 नवंबर तक गेहूं की बिजाई का सबसे उपयुक्त समय होता है। इस समय गेहूं की बिजाई अपने चरम पर है। अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतन तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जो गेहूं बिजाई के लिए उत्तम स्थिति है।