बड़े उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए मनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चेन्नई और हैदराबाद का दौरा शुरू
औद्योगिक विकास को और तेज करने में सहायक होगा दौरा
चंडीगढ़, 19 दिसंबरःराज्य में औद्योगिक विकास को और बढ़ावा देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज चेन्नई और हैदराबाद का दौरा शुरू किया जिससे राज्य में निवेश के लिए बड़े उद्योगपतियों को तैयार किया जा सके।
मुख्यमंत्री आज शाम चेन्नई पहुँचे, जहाँ वह 19 दिसंबर (सोमवार) को प्रमुख क्षेत्रों में निवेश और रणनीतिक गठजोड़ के लिए व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों और प्रमुख कंपनियों के साथ मुलाकात करेंगे। इसी तरह वह 20 दिसंबर (मंगलवार) को हैदराबाद में उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दो दिवसीय अहम दौरे से राज्य को बड़े निवेश, तकनीकी जानकारी और बड़ी कंपनियों से महारत हासिल करने सम्बन्धी बड़ा लाभ होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री राज्य सरकार की तरफ से 23-24 फरवरी को एस. ए. एस., नगर, मोहाली में करवाए जा रहे निवेश सम्मेलन के लिए उद्योगपतियों को न्योता देंगे। इस दौरान भगवंत मान ने राज्य को औद्योगिक हब के तौर पर उभारने के लिए अपनी दृढ़ वचनबद्धता दोहराते हुये कहा कि राज्य सरकार इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य को औद्योगिक विकास के उच्च स्तर पर पहुँचाने के लिए हर संभव यत्न किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि देश के बड़े औद्योगिक स्थानों का दौरा एक तरफ़ राज्य के औद्योगिक विकास को और तेज करेगा, वहीं दूसरी तरफ़ नौजवानों के लिए रोज़गार के नये रास्ते खोलेगा। भगवंत मान ने कहा कि वह निजी तौर पर पंजाब को उद्यमियों के लिए मौकों और विकास की धरती के तौर पर दिखाएंगे। उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि यह दौरा राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
——