नई दिल्ली, 14 मार्च-राज्यसभा सांसद व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि उनके अनुरोध पर ब्रिटिश सरकार ने डॉ भीमराव अंबेडकर हाउस को अंबेडकर संग्रहालय के रूप में मान्यता देने की योजना को अपनी स्वीकृति दी है। खुद ब्रिटेन के कम्युनिटी सेक्रेटरी रॉबर्ट जेनरिक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
कुमारी सैलजा ने बताया कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार से दिसंबर माह में अनुरोध किया था कि वह लंदन में 10 किंग हेनरी रोड – डॉ भीमराव अंबेडकर हाउस को अंबेडकर संग्रहालय के रूप में मान्यता प्रदान करें, जहां पर वे 1921 से 1922 तक रहे थे।
कैमडेन काउंसिल, लंदन को भेजे गए एक लिखित संचार में कुमारी सैलजा ने ब्रिटिश सरकार से डॉ भीमराव अंबेडकर हाउस को अंबेडकर संग्रहालय के रूप में मान्यता प्रदान करने का अनुरोध करते हुए कहा था कि डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर एक लोकप्रिय भारतीय न्यायविद्, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे जिनके जीवन ने हम सभी को अत्याचार के खिलाफ और सामाजिक न्याय के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ अंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री, भारत के संविधान तथा भारत गणराज्य के निर्माता थे। डॉ अंबेडकर समाज की समानता के लिए हमेशा खड़े रहते थे और उनके विचार, कार्य और व्यापक लेखन आज भी विश्व के लाखों लोगों के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किंग हेनरी रोड – डॉ भीमराव अंबेडकर हाउस एक महान ऐतिहासिक इमारत है जो आने वाली पीढ़ियों को असमानता का सामना करने की प्रेरणा देती रहेगी। यहां पर डॉ भीमराव अंबेडकर 1921 से 1922 तक रहे थे। डॉ भीमराव अंबेडकर हाउस को संग्रहालय के रूप में संरक्षित करने से कैमडेन की अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन क्षमता में वृद्धि होगी। यह भारत-ब्रिटेन सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि यह यूनाइटेड किंगडम में भारतीय प्रवासी सहित दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों के लिए भी गर्व की बात होगी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि ब्रिटिश सरकार द्वारा संग्रहालय की अनुमति देना भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है। विश्व भर में भारत की लोकतांत्रिक शक्ति व संविधान के मूल्यों से सर्वसमाज के हितों की रक्षा हेतु जन-जन को इससे प्रेरणा मिलेगी।