ब्रह्म मोहिन्द्रा ने बुनियादी ढाँचे से सम्बन्धित विभिन्न प्रोजैक्ट का किया उद्घाटन
पंजाब को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में कैप्टन अमरिन्दर सिंह की दूरअन्देशी और गतिशील नेतृत्व की सराहना
तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केन्द्रों, 9 पुलिस स्टेशनों, अमृतसर में जि़ला प्रशासनिक कॉम्पलैक्स और शाम चौरासी में सब तहसील का किया उद्घाटन
4 तहसील कॉम्पलैक्सों की रखी आधार शिला
कांगड़ ने राजस्व विभाग की लोक-समर्थकीय पहलकमदियों पर डाला प्रकाश
सभी तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केन्द्रों में अप्रैल 1 से कोविड टीकाकरण होगा शुरू-बलबीर सिंह सिद्धू चंडीगढ़, 25 मार्च: राज्य भर में बुनियादी ढाँचे के विकास को बड़ा बढ़ावा देते हुए स्थानीय सरकार संबंधी मंत्री श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने आज राज्य को प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए कई प्रोजैक्ट लोगों को समर्पित करने के साथ-साथ कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रोजैक्टों का नींव पत्थर रखा।
एैसे प्रोजैक्टों के द्वारा राज्य भर में विकास की गति में तेज़ी लाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की दूरअन्देशी और गतिशील नेतृत्व की सराहना करते हुए श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सचमुच लोगों की ज़रूरतों को समझा है और उनकी ज़रूरतों का तुरंत हल किया। स्थानीय सरकार संबंधी मंत्री ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह हमारे कैप्टन हैं और गौरव की नई ऊँचाईयों को छूने और सर्वपक्षीय विकास के लिए हमारा नेतृत्व करते रहेंगे।
जि़क्रयोग्य है कि कई कैबिनेट मंत्री और विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस प्रोग्राम में शामिल हुए।
इस वर्चुअल प्रोग्राम के दौरान श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 151 तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केन्द्रों और अमृतसर में 93 करोड़ रुपए की लागत वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जि़ला प्रशासनिक कॉम्पलैक्स का उद्घाटन किया।
स्थानीय सरकार संबंधी मंत्री ने संगरूर जि़ले के मालेरकोटला, भवानीगढ़ और अहमदगढ़ और फ़तेहगढ़ साहिब जि़ले के अमलोह में 5-5 करोड़ रुपए की लागत से चार तहसील कॉम्पलैक्सों के नींव पत्थर रखे और होशियारपुर जि़ले के शाम चौरासी में 1 करोड़ की लागत वाली सब तहसील का उद्घाटन किया।
पुलिस के बुनियादी ढाँचे को बढ़ावा देते हुए श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने सदर पटियाला, मलौद, ब्यास, ज़ीरा, बिलगा, बस्ती बावा खेल, सिद्धवां बेट, बहाववाला और सिटी अहमदगढ़ में पुलिस थानों के 9 नए कॉम्पलैक्सों का उद्घाटन भी किया।
इस मौके पर संबोधन करते हुए राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा कई लोक-समर्थकीय पहलकदमियां जैसे कि राजस्व रिकॉर्डों का कम्प्यूट्रीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि पवित्र नगरी अमृतसर में नए जि़ला प्रशासनिक कॉम्पलैक्स में एक इमारत के अंदर ही कई सरकारी विभागों से सम्बन्धित लोगों की ज़रूरतों को आसान तरीके से हल किया जाएगा, जिससे उनके समय और ऊर्जा की बचत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि रामपुरा फूल और अजनाला में 12 करोड़ रुपए की लागत वाले दो और तहसील कॉम्पलैक्स जल्द ही मुकम्मल हो जाएंगे।
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के उपरांत शहरी क्षेत्रों विशेष तौर पर झुग्गियों वाले क्षेत्रों में भी 700 एैसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि विभाग के 2950 सब-सैंटरों में से 428 सब-सैंटर मूलभूत स्वास्थ्य केन्द्रों (पी.एच.सी.) की इमारतों से काम कर रहे हैं, जहाँ इस समय पर कोई कम्युनिटी स्वास्थ्य अधिकारी तैनात नहीं है और अब विभाग ने इन सब-सैंटरों को बड़ी आबादी वाले गाँवों में तबदील करने और वहाँ कम्युनिटी स्वास्थ्य अधिकारी तैनात करने का फ़ैसला किया है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को निर्विघ्न स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि एक अप्रैल से कोविड-19 टीकाकरण सभी तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केन्द्रों में शुरू किया जाएगा, जिससे पंजाब को कोविड मुक्त बनाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने इन विभागों के कामकाज में और ज्य़ादा कुशलता लाने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के बुनियादी ढाँचे सम्बन्धी प्रोजैक्टों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कोविड-19 महामारी के विरुद्ध निरंतर काम जारी रखने के लिए सभी विभागों के यत्नों की सराहना भी की।
इससे पहले डीजीपी-कम-एमडी पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन श्री एम.के. तिवाड़ी ने बताया कि कॉर्पोरेशन द्वारा हुडको से 74 नए पुलिस स्टेशनों और पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवैस्टीगेशन के 10 दफ़्तरों के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपए का कजऱ् लिया गया था और इन इमारतों के निर्माण का काम नवंबर 2021 तक मुकम्मल कर दिया जाएगा।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिन्दर सिंह ढिल्लों ने मुलाजि़मों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए पुरानी सरकारी दफ़्तरों की इमारतों के समय पर नवीनीकरण / मुरम्मत की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि सरकार को विभिन्न विभागों के सरकारी दफ़्तरों में खाली पदों को भरने को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे विभाग में प्रभावशाली कामकाज और सार्वजनिक सेवा के सही वितरण को यकीनी बनाया जा सके।