ब्यास नदी के पास मिली लापता हुई पीआरटीसी बस, चंडीगढ़ से हुई थी रवाना
पुलिस द्वारा एक शव भी किया गया बरामद
चंडीगढ़, 13 जुलाई (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ से हिमाचल के मनाली जाने वाली पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) की लापता बस मिल गई है। पीआरटीसी की इस बस के ब्यास नदी में डूबने की खबर मिली है. यह बस चंडीगढ़ से मनाली के लिए रवाना हुई थी, जो 4 दिन बाद भी लापता है. पता चला कि ड्राइवर का शव मिला है. कंडक्टर अभी भी लापता है.घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी आंखों से 3 से 4 बसों को नदी में गिरते देखा है. पिछले चार दिनों से ड्राइवर कंडक्टर का फोन काम नहीं कर रहा था। ऐसे में चिंता बढ़ गई. इस मामले में विभाग अभी कोई भी जानकारी देने से इनकार कर रहा है।