बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक बिगड़ी
चंडीगढ, 10 फरवरी (विश्ववार्ता),बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत हो गई जिसके चलते उन्हें तुरंत कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती के सीने मं दर्द उठा था. इस बात की जानकारी एक्टर के बेटे ने सोशल मीडिया पर दी है। बताया जा रहा है कि, शनिवार सुबह जब मिथुन चक्रवर्ती किसी काम में व्यस्त थे तो इसी दौरान उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और तेज बेचैनी होने लगी। इस हालत में वह जहां के तहां रुककर बैठ गए। वहीं मिथुन चक्रवर्ती को इस हालत में देख उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मिथुन चक्रवर्ती को तुरंत भर्ती कर लिया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब तक मिथुन चक्रवर्ती की सेहत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मिथुन चक्रवर्ती को लेकर उनके करीबी और चाहने वाले परेशान हैं।
पिछले दिनों ही मिथुन चक्रवर्ती को प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पद्म भूषण मिलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने खुशी जताते हुए कहा था कि ये पुरस्कार पाकर मैं बहुत खुश हूं। मैं सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने कभी किसी से अपने अपने लिये कुछ नहीं मांगा, बिना मांगे कुछ पाने की बेहद खुशी महसूस हो रही है। ये बहुत अद्भुत और अलग एहसास है। मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है। इतना प्यार और सम्मान देने के लिए सभी को थैंक्यू। मैं इस पुरस्कार को अपने फैंस को डेडिकेट कर रहा हूं। ये पुरस्कार दुनियाभर में मौजूद मेरे उन फैंस के लिए लिए है, जिन्होंने मुझे निस्वार्थ प्यार दिया।