रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शुक्रवार को भी हार का सामना करना पड़ा. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. बैंगलोर की टीम को विराट कोहली और देवदत पडिक्कल ने शतकीय साझेदारी की शुरुआत दी लेकिन इसके बावजूद ये टीम स्कोरबोर्ड पर 156 रन ही लगा पाई. नतीजा चेन्नई की टीम ने महज 18.1 ओवर में मैच जीत लिया. चेन्नई की इस जीत के बाद धोनी की टीम की प्लेऑफ में एंट्री लगभग तय है और बैंगलोर बड़ी मुसीबत में फंसती दिख रही है.
Cricket News : ਭਾਰਤ ਨੇ ਜਿੱਤਿਆ ਪਹਿਲਾ ਟੀ-20 ਮੈਚ ; ਇੰਗਲੈਂਡ ਨੂੰ 7 ਵਿਕਟਾਂ ਨਾਲ ਹਰਾਇਆ
Cricket News : ਭਾਰਤ ਨੇ ਜਿੱਤਿਆ ਪਹਿਲਾ ਟੀ-20 ਮੈਚ ; ਇੰਗਲੈਂਡ ਨੂੰ 7 ਵਿਕਟਾਂ ਨਾਲ ਹਰਾਇਆ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 23ਜਨਵਰੀ(ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ) ਭਾਰਤ...