बिहार के वैशाली जिले में भीषण सडक़ हादसे मे इतने लोगो की दर्दनाक मौत
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
मौके पर मंची अफरातफरी
चंडीगढ़,21 नवंबर (विश्ववार्ता) बिहार के वैशाली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
‘आप’ पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे
'आप' पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री...