बारिश के कारण भारत व श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल शुरू होने में देरी
श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी पहली बल्लेबाजी
चंडीगढ,17 सितंबर (विश्ववार्ता) एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। शनाका ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल शुरू होने में बारिश के कारण देरी हो रही है। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलंबो में बारिश शुरू हो चुकी है। कोलंबो में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। तीन बजे बारिश के आसार थे और वैसा ही हुआ। ऐसे में खेल शुरू होने में देरी हो रही है। तीन बजे खेल शुरू होना था। कवर्स से पूरे मैदान को ढक दिया गया है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।