मरीजों का आंकड़ा 4000 के पास पहुंचा
चंडीगढ़, 29 अगस्त (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ में कोरोना का कहर रूकने का नाम नही ले रहा है हर दिन कोरोना की आंधी विकराल रूप धारण कर रही है आज कोरोना ने चंडीगढ मे सभी पिछले रिकार्डों को ध्वस्त कर दिया है। आज एक ही दिन में आए 261 नए मामले सामने आने से हडकंप मच गया है। जबकि आज शहर मे 141 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे है। बतां दे कि शहर में काफी तेजी से बढ़ रही है करोना मरीजों की गिनती वही शहर मे मरीजो का आंकडा 4 हजार के पास पहुंच चुका है।
पढिये लिस्ट कहां कहां आये नये मामले