चंडीगढ़, 10 दिसंबर(विश्ववार्ता): बहुजन समाज पार्टी की बैठक में बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए भतीजे और पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। बसपा सुप्रीमो मायावती (67) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। यानी पार्टी की कमान आकाश के हाथों में होगी। डेढ़ घंटे चली मीटिंग के बाद मायावती ने इस फैसले का ऐलान किया। आकाश, मायावती के छोटे भाई के बेटे हैं और फिलहाल पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैें। बहुत दिन से ये बातें चल रही थीं कि क्या आकाश आनंद को मिलेगा पार्टी का प्रभार. भरी मीटिंग में हुए इस एलान से उत्तर प्रदेश की राजनीति और पार्टी की राजनीतिक लाइन पर बड़ा असर दिख सकता है।
आकाश बसपा को अन्य प्रदेशों में लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत करेंगे। हाल ही में हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में आकाश आनंद बेहद सक्रिय भूमिका में थे।
बसपा प्रमुख मायावती ने 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद सहारनपुर की रैली में उनको जनता के सामने किया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने काडर के बीच संदेश भी दिया था कि आने वाले दिनों में आकाश आनंद की पार्टी में भूमिका अहम हो सकती है। आज हुआ भी ऐसा ही। जब मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।