होशियारपुर, 7 जुलाई (विश्ववार्ता):- दी वर्किग रिपोर्ट्स एसोसिएशन रजि. पंजाब इंडिया की हंगामी बैठक होशियारपुर में विनोद कौशल महासचिव की सरपरस्ती में हुई, जिसमें तरसेम दीवाना आरगेनाइजेशन सचिव, गुरविंदर पलाहा, पंडित सुरेश शर्मा, शरमिंदर किरन उपाध्यक्ष, बलवीर सिंह सैनी, एस.एम. सिद्धू, इन्द्रजीत वर्मा, संजीव कुमार, डी.के. सिंह, रिंकू थापर, प्रीतम सिंह पम्मी, कमलदीप, कुलदीप सैनी, सचिन जैन, नटवर लाल, हरिश कौशल, मुनीर, ओ.पी. राणा, नीतू शर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक की कार्यवाही की जानकारी देते हुए विनोद कौशल ने बताया कि बसपा पंजाब के प्रधान जसवीर सिंह गड़ी द्वारा मीडिया, पत्रकारों के बारे में जो सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिपणीयां की गई है उसकी एक प्रस्ताव द्वारा सख्त अलोचना की गई है। उन्होंने बताया कि बसपा प्रदेशाध्यक्ष मानसिक तौर पर अपना दिमागी संतुलन छीन चुका है, जिस कारण वह लोकतंत्र के चौथे स्तम्ब माने जा रहे मीडिया प्रति सोशल मीडिया तथा भद्दी शब्दावली प्रयोग करके जहल उगल रहा है। उन्होंने कहा कि बसा प्रदेशाध्यक्ष की इन बेनियमियों का पूरे पंजाब स्तर पर विरोध किया जाएगा तथा मीडिया, अखबारों में बायकाट भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही ओर प्रैस जत्थेबंदियों की एक संयुक्त बैठक बुलाने का कार्यक्रम भी बनाएंगे। कौशल ने कहा कि बसपा प्रदेशाध्यक्ष की इन ओल जलूल, बेहूदा व मनगढ़त टिप्पणीयों से मीडिया भाइचारे में बड़े स्तर पर रोष फैल गया है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमों मायावती को बसपा पंजाब प्रधान की इन गैर जिम्मेवराना, विवादित ब्यानों का पुलंदा भेजकर पद से हटाने की मांग की जाएगी।