बडी खबर: बर्खास्त एआईजी को सुप्रीम कोर्ट से बडा झटका
चंडीगढ़, 30 जून (विश्ववार्ता) : सुप्रीम कोर्ट ने आज बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने राजजीत सिंह को राहत देने से इंकार कर दिया है। इस मामले को सीबीआई या किसी बाहरी एजेंसी को सौंपने की मांग की गई थी। बता दें कि बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह के खिलाफ मोहाली कोर्ट से गैर जमानती अरेस्ट वारंट जारी है। पंजाब के हजारों करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले के आरोपी बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
उल्लेखनीय है कि राजजीत सिंह ने अपनी विशेष अनुमति याचिका में पूर्व डी.जी.पी. सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के नेतृत्व वाली विशेष जांच टीम द्वारा वर्ष 2018 में हाई कोर्ट में सौंपी गई 4 रिपोर्टों को एकतरफा बताते हुए रद्द करने की मांग की थी। इन रिपोर्टों के आधार पर राजजीत सिंह को बर्खास्त कर दिया गया और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में नामांकित किया गया।