हमने 5 लाख 62 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया है
गैंग, रेत और ट्रांसपोर्ट माफिया को चलने नही दूंगा
चंडीगढ, 16 मार्च (विश्ववार्ता): पंजाब के मुख्यमंंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार ने किसानों का 5 लाख 62 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया है और अब जिनके पास जमीने नही हेै उनका कर्जा माफ करेंगे।
कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि बकाया रहते 103 वायदो को भी अगले 2 साल मे पूरा किया जाएगा। इसके अलावा उन्होने कहा है कि बेअदबी मामलो मे कुछ दिनो मे बडी कार्रवाई करेंगें। कैप्टन ने कहा है कि ना ट्रांसपोर्ट माफिया, ना रेत माफिया और ना ही गैंग माफिया को मै चलने नही दूंगा। कैप्टन ने कहा हमने ड्रग माफिया की कमर तोड़ दी है।
BIG NEWS : One Nation One Election ਨੂੰ ਕੇਂਦਰੀ ਮੰਤਰੀਮੰਡਲ ਦੀ ਹਰੀ ਝੰਡੀ
BIG NEWS : One Nation One Election ਨੂੰ ਕੇਂਦਰੀ ਮੰਤਰੀਮੰਡਲ ਦੀ ਹਰੀ ਝੰਡੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 18ਸਤੰਬਰ(ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ)BIG NEWS - One Nation One...