‘बंदी सिंहों’ की रिहाई को लेकर स्थानीय गुरुद्वारा कमेटिया दिल्ली प्रदर्शन में लेंगी हिस्सा
चंडीगढ, 12 दिसंबर (विश्ववार्ता), ‘बंदी सिंहों’ की रिहाई को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा 20 दिसंबर को दिल्ली में गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब से राष्ट्रपति भवन तक आयोजित विरोध प्रदर्शन में पंजाब की स्थानीय गुरुद्वारा समितियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
शिरोमणि कमेटी कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि बंदी सिंहों की रिहाई का मुद्दा एक सांझा राष्ट्रीय कार्य है, जिसके लिए हर वर्ग की भागीदारी निर्णायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर को दिल्ली में होने वाला पंथक प्रदर्शन बंदी सिंहों की रिहाई के लिए देश की साझा आवाज को व्यक्त करेगा। इसमें पंथ समूह संगठन और गुरुद्वारा समितियां शामिल होंगी। उन्होंने पंथक विरोध प्रदर्शन में पूर्ण भागीदारी के लिए धारा-87 के तहत स्थानीय गुरुद्वारा समितियों की प्रतिबद्धता के लिए शिरोमणि समिति को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रत्येक गुरु घर से आवाज बंदी सिंहों की रिहाई के लिए एक बड़ी भूमिका साबित होगी।