बंगाल पंचायत चुनाव के रुझान आना शुरू
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू
चंडीगढ़, 11 जुलाई (विश्ववार्ता) पश्चिम बंगाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। यहां आठ जुलाई को कड़ी सुरक्षा के मतदान संपन्न हुआ था। शुरुआती रुझान के अनुसार, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में टीएमसी 19 पंचायत सीट पर आगे चल रही है। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। हिंसा की कई घटनाओं के बीच 8 और 10 जुलाई में संपन्न हुए मतदान की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले हैं. 2 लाख ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।