फिल्म अभिनेता अनुपम खेर प्रधानमंत्री से मिले, रुद्राक्ष की माला के लिए पीएम ने दिया धन्यवाद
नई दिल्ली, 24 अप्रैल : फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री की रक्षा के लिए अपनी माता जी द्वारा भेजी गई रुद्राक्ष की माला उन्हें भेंट की। प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष की इस माला के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आदरणीया माताजी और देशवासियों का आशीर्वाद ही है, जो उन्हें मां भारती की सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहता है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1517889080054345728?t=AoFAof-AEG7AvJCMva22Ag&s=19