फास्टवे ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक गुरदीप सिंह जुझार के घर पर छापेमारी
जाने क्या है पूरा मामला
चंडीगढ, 12 दिसंबर (विश्ववार्ता) नार्थ इंडिया की सबसे बड़ी केबल कंपनी फास्टवे ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक गुरदीप सिंह जुझार की तलाश में पटियाला पुलिस ने लुधियाना में उनके निवास पर रेड की। यहां जुझार नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने जुझार की पत्नी मंजीत कौर से नाम पता पूछा। इस दौरान पुलिस ने कहा कि गुरदीप सिंह को जल्द पेश किया जाए।मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने मंजीत कौर का नाम और पता लिखकर गुरदीप सिंह को जल्द से जल्द पेश करने को कहा।
दरअसल, यह बात सामने आई थी कि मोहाली में दर्ज एक एफ.आई.आर. में गुरदीप सिंह जुझार को सोने की चेन व 10 हजार रुपए की नकदी छीनने की साजिश रचने के आरोप में नामजद किया गया है। इन फर्जी एफ.आई.आर्ज पर कंपनी के और भी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। यह भी बता दें कि गुरदीप सिंह जुझार करोड़ों के टर्नओवर के साथ-साथ केबल टी.वी., ब्रॉडबैंड सेवाएं, रियल एस्टेट, परिवहन और अन्य व्यवसायों में काम करने वाली कंपनियों का मालिक है।