प्री प्राइमरी शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए, पंजाब सरकार द्वारा 38.53 करोड़ रुपए की लागत के साथ खिलौने की लाइब्रेरियां स्थापित की जाएंगी : हरजोत सिंह बैंस
विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास पंजाब सरकार की प्रमुख प्राथमिकता : हरजोत बैंस
चंडीगढ़, 21 नवंबरःबच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रमुख प्राथमिकता देते हुये पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में प्री- प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए खिलौने की लाइब्रेरियां स्थापित करने के लिए 38.53 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के 12846 स्कूलों में स्थित प्री-प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों को आधुनिक ढंगों के द्वारा शिक्षा देने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से यह ग्रांट जारी की गई है। उन्होंने आगे कहा कि इससे विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संभाल, साफ़-सफ़ाई और स्वास्थ्य-सुरक्षा और अच्छे और बुरे इरादे के साथ छूने संबंधी भी जागरूक किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि बीते सालों के मुकाबले इस वर्ष सरकारी स्कूलों में स्थित प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखि़ले के लिये माता-पिता की तरफ से भारी उत्साह दिखाया जा रहा है।
‘आप’ पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे
'आप' पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री...