सोमवार से खुलेंगे सरकारी दफ्तर भी
चंडीगढ़।हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार से हरियाणा के अस्पतालों में भी ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। मेडिकल कालेजों की ओपीडी अभी नहीं खुलेगी। प्राइवेट अस्पताल व क्लीनिक भी खुल सकते हैं। इन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। उन्होंने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आंखों व दांतों सहित सभी प्रकार की बीमारियों के अस्पताल खोले जा सकेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्रालय की स्वीकृति के बाद हरियाणा में करीब डेढ माह बाद सोमवार से आवागमन शुरू होगा। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी कार्यालय खोलने तथा सोमवार से अस्पतालों में ओपीडी शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करके सोमवार से अंडर सेक्रेटरी स्तर तक के सभी अधिकारियों को ड्यूटी पर आने के आदेश दे दिए हैं। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 33 प्रतिशत कर्मचारी ड्यूटी पर आएंगे। संबंधित विभागों के मुखिया रोटेशन आधार पर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी तय करेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा और फेस मॉस्क अनिवार्य होगा। सभी जिलों के अलावा चंडीगढ़ व पंचकूला मुख्यालय के दफ्तर भी खुलेंगे। ऐसे में कर्मचारियों के सामने दिक्कत थी लेकिन अब एमएचए ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी दफ्तर रेडजोन में भी खुलेंगे।