बीपीएल परिवारों को अप्रैल महीने का राशन फ्री मिलेगा
चंडीगढ, 23 मार्च (विश्ववार्ता): हरियाणा में भी कोरोना वायरस पांव पसारता जा रहा है, जिसके चलते सोमवार को सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी पहली डिजिटल कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की और कहा कि मंगलवार से प्रदेश के सभी 22 जिलों में लॉकडाउन रहेगा लेकिन फिलहाल कफ्र्यू नही लगाया गया है। लोकल टेक्सी और ऑटो नही चलेंगे। आपातकालीन सेवाएं जारी रहेगी। सभी प्राइवेट कंपनियां और दुकानें बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सभी जिलो मे लॉक डाउन लगा दी गई है सभी जिलो मे धारा, 144 लगा दी गई है, लाँक डाउन मे गरीबो को राशन मिलेगा, इसके अलावा दूसरे जिलो मे फंसे लोगो को लाने का किया जाएगा प्रयास किया जाएगा। कोरोनावायरस से संक्रमित लोगो का फ्री ईलाज किया जाएगा।
आदेश ना मानने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई। बीपीएल परिवारों को अप्रैल महीने का राशन फ्री मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कोरोना रिलीफ फंड भी बनाने की घोषणा की, जिसमें सभी विधायक एक-एक महीने की सेलरी देंगे।
मुख्यमंत्री ने खुद एक महीने की सेलरी के अलावा पांच लाख रुपया रिलीफ फंड में दिया है। उन्होंने बताया कि पानी बिजली व अन्य बिलों की अंतिम तिथि 15 अप्रैल कर दी गई। सरकारी अधिकारी 20 फीसदी तनख्वाह इस फंड में देंगे। लोगों के लिए एबीआई का अकॉउंट नम्बर 59234755902 जारी कर दिया गया है। हरियाणा इंटर स्टेट बॉर्डर सील किया गया है। रिक्शा चालकों को 1000 रुपये महीना दिया जाएगा। महामारी के बीच काम करने वालों की ऑन ड्यूटी जान जाने पर 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। योजना के बाहर जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। धारा 144 जारी रहेगी, पांच से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे।