पिता को याद कर भावुक हुए पंजाब सीएम मान

326
Advertisement

पिता को याद कर भावुक हुए पंजाब सीएम मान

टवीट मे यह लिखा
चंडीगढ़, 14 मई (विश्ववार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने पिता की 12वीं बरसी पर एक भावुक ट्वीट करते हुए उन्हें याद किया है। जिस दौरान उन्होंने कहा- आज बापू जी मास्टर महिंदर सिंह जी की 12वीं जयंती है..मास्टर जी आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। स्कूल जाना..अखबार-रेडियो समाचार..मेरी अनमोल यादों का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे।

Advertisement