पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी इस तारिख को आ सकती है दिल्ली
पीएम मोदी से हो सकती हैं मुलाकात
चंडीगढ़,21 नवंबर (विश्ववार्ता): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पांच दिसंबर को नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना है। यह जानकारी जानकार सूत्रो से मिली है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभावित बैठक के दौरान बनर्जी केंद्र द्वारा राज्य की बकाया राशि जारी करने के लिए दबाव बना सकती हैं।अधिकारी ने कहा कि वह मोदी के ध्यान में फरक्का बैराज और उसके आसपास के इलाकों में गंगा के कटाव का मुद्दा भी ला सकती हैं। उन्होंने कहा, “बैठक में मुख्यमंत्री के बंगाल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को लागू करने के लिए लंबित बकाया राशि के मुद्दे को भी उठाये जाने की उम्मीद है।”