चंडीगढ 6 जुलाई: (विश्ववार्ता): पांच साल पुराने बरगाड़ी बेअदबी मामले मे अब सूत्रो के हवाले से पता चला है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का नाम भी एफआईआर मे जोडा गया है। एसआईटी के प्रमुख जालंधर रेंज रणबीर सिंह खटड़ा थोडी देर मे प्रैस कॉफ्रैस करेगें।