परिवहन मंत्री की अधिकारियों को दो टुक, बस समय-सारणी में पक्षपात बर्दाश्त नहीं
कहा, मान सरकार सभी योग्य बस ऑपरेटरों को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध
चंडीगढ़, 20 नवंबर:पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बसों की समय सारिणी बनाने में पक्षपात की ख़बरों का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि बसों की समय सारिणी बनाने में पक्षपात किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
सचिव परिवहन को मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि बसों का टाइम-टेबल बनाने संबंधी सभी मामलों की पुन: जांच की जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यदि टाईम टेबल जारी करने में बड़े राजनैतिक घरानों के हक में कोई अनुचित पक्षपात पाया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध तुरंत कानून मुताबिक कार्यवाही अमल में लाई जाये।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब में भ्रष्टाचार और बस माफिया के ख़ात्मे का प्रण लिया है, इसलिए योग्य छोटे बस ऑपरेटरों को बस टाईम टेबल में जगह ना देकर और बड़े घरानों और बड़े बस ऑपरेटरों की तरफ़दारी करने वाले अधिकारी या मुलाजि़म किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किये जाने चाहिए।
परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नये जारी हुए बस टाईम टेबल में निचले स्तर पर पक्षपात की रिपोर्टें मिल रही हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को भी ताडऩा की कि वह ऐसी गतिविधियों से बाज़ आएं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी पाये किसी भी अधिकारी या मुलाजि़म को बख्शा नहीं जायेगा।
‘आप’ पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे
'आप' पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री...