पराली जलाने के लेकर दर्ज हो रहे केसों से भडक़े किसान , ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर डीसी कार्यालय पहुंचे किसान
पराली से लदी ट्रालियां लेकर किसान पहुंचे डीसी ऑफिस, दी ये चेतावनी
चंडीगढ़, 20 नवंबर (विश्ववार्ता) पराली जलाने के लेकर दर्ज हो रहे केसों को लेकर किसान जत्थेबंदियों के संयुक्त आह्वान पर आज पूरे पंजाब में डीसी व एसडीएम कार्यालयों के बाहर किसानों ने रोष प्रदर्शन किया। मोगा में किसान डीसी कॉम्प्लेक्स के बाहर पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए। इसके बाद किसानों ने अंदर आने की कोशिश की।
कुछ किसान जत्थेबंदी डीसी कॉम्प्लेक्स के अंदर पहुंच गई तो कुछ ने बाहर धरना दिया। मिली खबर के अनुसार पंजाब व हरियाणा के 18 किसान संगठनों ने संबंधित जिलों में डीसी दफ्तर में प्रदर्शन शुरू किया है। पंजाब के कई डीसी दफ्तरों में किसान पराली से लदी अपनी ट्रैलिया लेकर पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के सख्त निर्देशों के बाद राज्य सरकारों द्वारा पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे है। किसानों के खिलाफ दर्ज हो रही एफआरआई को वापस लेने की मांग कर रहे किसान भडक़े हुए नजर आ रहे हैं। आज डीसी दफ्तर पहुंचे किसानों की पुलिस के साथ बहस भी हुई।
इस संबंधी बातचीत करते हुए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी के सामने उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा है जिससे किसानों की छवि धूमिल हो रही है। प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण इंडस्ट्री है और 51 प्रतिशत प्रदूषण इंडस्ट्री के कारण ही है। लेकिन सारा इलजाम किसानों पर डाला जा रहा है।