पंत और जडेजा ने पांचवें टेस्ट के पहले दिन भारत को संकट से निकाला
चंडीगढ़, 2 जुलाई ( विश्ववार्ता) भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज बर्मिंघम में खेला जाएगाभारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। पहले दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं। सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 146 रन की शानदार पारी खेली। रवींद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद हैं। 98 रन 5 विकेट गिरने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया जल्द सिमट जाएगी। लेकिन 24 साल के ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने उम्दा बल्लेबाजी करके टीम को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रन की बड़ी साझेदारी की। पंत ने 89 गेंद पर शतक पूरा किया। वे बतौर भारतीय विकेटकीपर टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। पंत 111 गेंद पर 146 रन बनाकर ऑफ स्पिनर जो रूट का शिकार हुए। उन्होंने 19 चौका और 4 छक्का लगाया। यानी 100 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए।