पंजाब सीएम भगवंत मान ने खुले बोरवेल को लेकर जारी की एडवाइजरी
चंडीगढ, 25 मई (विश्व वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज खुले बोरवेल को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सख्त कार्रवाई करते हुए सभी खुले बोरवेल को बंद करवाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर बोरवेल बंद नहीं हुए तो अपराधिक कार्रवाई होगी और सख्त एक्शन लिया जाएगा। बतां दे कि होशियारपुर के गांव बैरमपुर में रविवार को खुले बोरवेल में गिरे मुरादाबाद के रहने वाले मजदूर के छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में गढ़दीवाला थाना पुलिस ने एक किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।