पंजाब से AAP पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने संसद में पंजाब के बकाया फंड का उठाया मुद्दा
पंजाब के साथ अन्याय न करें: पाठक
चंडीगढ, 11 दिसंबर (विश्ववार्ता)पंजाब से AAP पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने संसद में पंजाब के बकाया फंड का उठाया मुद्दा पंजाब का ग्रामीण विकास फंड का करीब 5500 करोड़ रुपये केंद्र के पास रुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब को मिलने वाला आरडीएफ, नेशनल हेल्थ मिशन, एमडीएफ आदि फंड मिलाकर राज्य के हक का लगभग आठ हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास अटका पड़ा है। इस मुद्दे को राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने जोरदार तरीके से संसद में उठाया। उन्होंने कहा कि लगभग 8000 करोड़ से भी ज्यादा पंजाब का पैसा केंद्र सरकार ने रोक रखा है।
पाठक ने आगे कहा कि हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े तो देश कैसे चलेगा ? राज्य और केंद्र संबंधी लगभग 35000 मामले सुप्रीम कोर्ट में पड़े हैं।पंजाब देश का पेट पाल रहा है, बॉर्डर में देश की रक्षा कर रहा है , देश को आगे बढ़ाने में सहयोग दे रहा है फिर भी पंजाब के साथ ये अन्याय क्यों? आप सांसद ने कहा, “मैं केंद्र से हाथ जोड़ कर विनती करता हूं कि पंजाब के हक का पैसा पंजाब को दें, अन्याय ना करें।
इससे पहले भी संदीप पाठक ने संसद के प्रश्न-उत्तर काल के दौरान पराली जलाने के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पराली जलाने के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराया जाता है, जबकि पराली जलाना उनकी मजबूरी बन गई है. किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए उसे फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जाना जरूरी है. इसके लिए केंद्र सरकार को पंजाब सरकार का सहयोग करना होगा. संदीप पाठक ने कहा कि सरकार किसानों को 2500 रुपये प्रति एकड़ के देना चाहती है. इसमें से 1000 रुपये प्रति एकड़ पंजाब सरकार दे सकती है और केंद्र को 1500 रुपये प्रति एकड़ देने होंगे, जिससे पराली जलाने की समस्या का अंत किया जा सकता है।