पंजाब सीएम भगवंत मान महाडिबेट में कर रहे है जनता को संबोधित

0
72

पंजाब सीएम भगवंत मान महाडिबेट में कर रहे है जनता को संबोधित

ओपन डेबिट मे सीएम मान ने विपक्षी पार्टियों को लिया आडे हाथो

डिबेट में भाजपा और अकाली दल की तरफ वाली खाली पडी रही कुर्सियां

आज हम इस डिबेट में जीतने या हारने नहीं आए, कोई जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे नहीं लगेंगे- पंजाब सीएम मान

चंडीगढ़, 1 नवंबर (विश्ववार्ता) लुधियाना के पी.ए.यू. में हो रही है खुली बहस मे पंजाब के विभिन्न मुद्दों को लेकर पंजाब सीएम सीएम भगवंत मान ने सभी विपक्षी पार्टियों को आडे हाथो लेकर कहा है कि सभी पार्टियों ने पंजाब को लूटा है।
सीएम एसवाईएल मुद्दे के बारे में बताते हुए कागजात दिखाए। जिसमें अभी तक के एसवाईएल को लेकर लिए गए फैसलों की बात की गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री शेखावत को सुझाव दिया कि इस सतलुज यमुना नहर को यमुना सतलुज नहर (वाईएसएल) बना दिया जाए। सतलुज में अब पानी नहीं बचा। यमुना में अभी भी पानी है और उस पानी को हरियाणा और पंजाब को दिया जाए।
अगर विपक्ष की बात करे तो अभी तक सियासी नेता यहां नहीं पहुंचे, जबकि उन्हें दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया था।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम इस डिबेट में जीतने या हारने नहीं आए, कोई जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे नहीं लगेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा होता अगर मेरे साथी भी आए होते, 20-25 दिन से आने के बहाने लगा रहे थे। मुख्यमंत्री ने एसवाईएल के मुद्दे पर बादलों को निशाने पर लिया है।
इस सीएम भगवंत मान ने एसवाईएल का मुद्दा उठाया और कांग्रेस और अकाली दल पर आरोप लगाए। सीएम एसवाईएल मुद्दे के बारे में बताते हुए कागजात दिखाए। वहीं, मंच पर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल के नेताओं के लिए लगाई गई कुर्सियां खाली दिखाई दी। हालांकि अकाली दल ने डिबेट में शामिल होने के लिए मना कर दिया है