पंजाब सीएम की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर विधायक अमलोक सिंह की बेटी को आर्शीवाद देने पहुंची उनके घर
बेटी इबादत कौर को दिया आर्शीवाद
चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (विश्ववार्ता) पंजाब सीएम की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर ओर उनकी बहन मनप्रीत कौर ने आज विधायक अमलोक सिंह के घर पहुंचकर उनकी बेटी इबादत कौर को आर्शीवाद दिया ।