पंजाब सरकार बुज़ुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों की सुरक्षा और सहायता के लिए वचनबद्ध : डॉ. बलजीत कौर
सामाजिक सुरक्षा विभाग को बाढ़ के दौरान बुज़ुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के लिए प्रयास करने के दिए आदेश
चंडीगढ़, 13 जुलाई : सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बुज़ुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग को प्रयास करने के आदेश दिए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग बुज़ुर्ग नागरिकों की सुरक्षा और तंदुरुस्ती के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मौजूदा बाढ़ के हालातों के दौरान बुज़ुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों की मदद की जाये।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से ज़िला स्तर पर ज़िला प्रशासन की तरफ से बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर, कंट्रोलरूम स्थापित किये गए हैं और नोडल अफ़सर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों अनुसार बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर तरह की सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि ज़िला सामाजिक सुरक्षा अफसरों की तरफ से ज़िला प्रशासन के नोडल अफसरों के साथ तालमेल करके बाढ़ से प्रभावित बुज़ुर्गों और दिव्यांगजनों को सहायता दिलाने के लिए हर संभव यत्न किये जा रहे हैं।
मंत्री ने बुज़ुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों से अपील की कि बाढ़ से प्रभावित किसी किस्म की मुश्किल हो, तो हेल्पलाइन नंबर 14567 पर शिकायत भेजी जाये जिससे विभाग की तरफ से तुरंत राहत के लिए कार्रवाई की जा सके।
मंत्री ने विभाग के समूह अधिकारियों को हिदायत की कि बाढ़ की नाजुक स्थिति को मुख्य रखते हुए भविष्य में भी बुज़ुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जाये।
——-