पंजाब सरकार ने चावल की खेती के लिए खतरनाक 10 कीटनाशकों पर लगाया तुंरत प्रभाव से बैन
किसानों और निर्यातकों के हितों के लिये गया यह बड़ा फैसला
चंडीगढ़, 31 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बासमती चावल के लएि खतरनाक माने जाने वाले 10 कीटनाशकों पर बैन लगा दिया है इनमें एसेफेट, बुप्रोफेजिन, क्लोरपाइरीफोस, हेक्साकोनोज़ोल, प्रोपिकोनाज़ोल, थियामेथोक्सम, प्रोफेनोफोस, इमिडाक्लोप्रिड, कार्बेन्डाजिम और ट्राइसाइक्लाजोल नामक कीटनाशक शामलि हैं. इस संबंध में सरकार ने नोटफिकिेशन जारी कर दयिा है. इन पर 1 अगस्त, 2023 यानि कल से प्रतिबंध होगा जो अगले 60 दिन तक कायम रहेगा।