पंजाब सरकार ने किया इस तारिख को सरकारी छुट्टी का ऐलान
सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
चंडीगढ़, 9 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा 16 नवम्बर दिन वीरवार को सूबे में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। पंजाब सरकार ने इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि शहीद करतार सिंह सराभा जी के शहीदी दिवस को मुख्य रखते हुए दिनांक को पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।
इसके चलते राज्य के सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कार्पोरेशन व सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में गजटिड छुट्टी घोषित की गई है। बता दें कि 16 नवंबर को शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस मनाया जाएगा, जिसके चलते पंजाब सरकार राज्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है।