पंजाब सरकार द्वारा तबादलों का दौर जारी
सेहत विभाग में इन डिप्टी डायरैक्टर व सिविल सर्जनों को किया इधर से उधर
चंडीगढ़, 15 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब की आप सरकार द्वारा लगातार तबादलों का दौर जारी हेै इसी लडी मे सेहत विभाग में तैनात 4 डिप्टी डायरैक्टरों/सिविल सर्जनों को इधर से उधर कर दिया है। सेहत एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख द्वारा जारी सूची में इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनातियों वाले स्थान पर कार्यभार संभालने को कहा गया है, जिनमें डा. अदिति सलारिया-डिप्टी डायरैक्टर, दफ्तर डी.एच.एस., डा. किरण बाला-सिविल सर्जन पठानकोट, डा. रीटा बाला-सिविल सर्जन श्री मुक्तसर साहिब व डा. कमल पाल- डिप्टी डायरैक्टर, दफ्तर डी.एच.एस. तैनात किया गया है।