पंजाब सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी पर फिलहाल कोई रोक नही: हाईकोर्ट
चंडीगढ़, 29 जून: ( विश्ववार्ता): पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई नई शराब नीति पर कोई रोक नहीं लगाई है।
इस बात का खुलासा करते हुए आज यहां आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कुछ लोगों की याचिका पर ही राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और राज्य की नई शराब नीति पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि शराब नीति पर प्रतिबंध के बारे में मीडिया के एक वर्ग में जो अफवाहें चल रही थीं, वे बहुत ही भ्रामक और तथ्यों से दूर हैं।
‘आप’ पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे
'आप' पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री...